समेकित चिकित्सा (Integrated Medicine ),तन -मन की सम्पूर्ण चिकित्सा (Holistic Medicine )के इस दौर में योग गुरु स्वामी रामदेव जी का भारतीय चिकित्सा संघ को निशाने पे लिए रहना दुखद है जबकि वह एक राष्ट्र भक्त ,मोदी भक्त के रूप में भी जाने जाते हैं। स्वास्थ्य आपदा का यह अप्रत्याशित बेहद गंभीर दौर टिकैत विचार के लोगों ,रावण जमा तीन मुखी विपक्ष की तरह (कुल तरह सिर वाले ) कोरोना यौद्धाओं की मुश्किल बढ़ाने का नहीं है मिलजुलकर हाथ बटाने का अफवाहों को निर्मूल करने का वक्त है यह जबकि अज्ञान के चलते वेक्सीन से खौफ खाये लोग नदियों में कूद रहें हैं रामदेव जी का यह कहना आहत करता है -वेक्सीन लेने के बाद में यह हज़ार डॉक्टर मर गए। अपने को भी नहीं बचा सके।
“सुनहु भरत भावी प्रबल बिलखि कहहु मुनिनाथ,
हानि लाभ जीवन मरन जस अपजस विधि हाथ’
स्वामी जी डॉ. सिर्फ नुस्खा लिखता है बचाने वाला भगवान है यह बात सभी चिकित्सक Rx -के माध्यम से विनम्रता पूर्वक अभिव्यक्त कर देते हैं -I treat he cures
फिर झगड़ा किस बात का। समेकित चिकित्सा का दौर है यह जहां आयुर्वेद अपनी जगह बना रहा है। चरक और सु-श्रुत के इस देश में धन्वन्तरि के भारत में हर खोई हुई चीज़ अपना रास्ता खुद ढूंढ लेती है हिंदी भाषा की तरह आगे बढ़ती है।
एलोपैथी को भी देसी दवाओं को स्टेरॉइड्स कहके रफा दफा करने का चलन बंद करना चाहिए। ये काम लेफ्टीयों को रामचंद्र गुहा विचार के लोगों को करने दो।
मैं गत चालीस बरसों से लोकप्रिय विज्ञान लेखन से जुड़ा रहा हूँ ,सेहत से जुड़े मामलों को रिपोर्ट करता आया हूँ।
प्रश्न पूछना लाज़मी है मैं ने भी पूछे हैं कोरोनरी आर्टरी बाई पास ग्रेफ्टिंग के बाद अपने कार्डी- ओलॉजिस्टों से -अब इत्ती बड़ी सर्जरी के बाद Sustenance doses क्यों ?अब मैं एस्पिरिन जैसी थक्का रोधी दवा क्यों खाऊं ,कोलेस्टेरोल कम करने वाली स्टेटिंस क्यों लूँ ,जबकि मेरा लिपिड प्रोफ़ाइल आलिशान है ,बीटा -ब्लॉकर्स क्यों लूँ ?क्या ये सब दिल के ओवर आल स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है ?
ज़वाब मिला -"हाँ " ताकि धमनियां दोबारा से बंद न हों। जीवन शैली में बदलाव करना खान पान पे ध्यान देना भी लाज़मी।
बेशक रामदेव जी प्रोस्टेटिक एंलार्जमेंट की दवाएं भी ता -उम्र लेनी पड़ती हैं ,सर्जरी के बाद इंफेक्शन के मामले भी कम नहीं हैं ,हाँ मैं इसकी दवाएं भी २००५ से लेता रहा हूँ पहले वेल्टॉम -४ और अब सिलोडोसीन ८ मिलीग्राम और ड्यूटास्टेरॉइड ०. ५ मिलिग्रैम नित्य।
हरनिओप्लास्टी के बाद दोबारा मैं इनगुइनल हर्निया से ग्रस्त हूँ। निराश नहीं हूँ ,हताश तो बिलकुल नहीं आस्था है मुझे अपनी एलोपेथी पे आयुर्वेदिक दवाओं पे। गिलोय घनवटी पे ,मेदोहर वटी पर। कोलोस्ट्रोल को कम करती है दूसरी पहली इम्युनिटी बढ़ाती है।
मेरे दादा एक फार्मेसी चलाते थे देसी दवाओं की पंडित जगन्नाथ प्रसाद हेड मास्टर साहब , ग़ुलावठी (बुलंदशहर )निवासी -"जगन फार्मेसी गुलावठी (बुलंदशहर ) हमारे यहां बच्चों की घुट्टी (जगन घुट्टी ),दाद ,खाज ,खुजली ,एग्ज़ीमा का मरहम ,आँखों का अंजन (सुरमा )दांतों का मंजन बनता था। अभी भी मेरे एक कजिन इस धंधे से जुड़े हैं। इत्ते बड़े कुनबे से किसी ने न रूचि ली न विज्ञापन। दादा जी के बाद इसका विघटन होता गया। दूर दराज़ तक जाती थीं ये दवाएं। कहने का लब्बोलुआब ये है मेरा बचपन आयुर्वेदिक दवाएं लेते बीता आयुर्वेदिक दवाखानों ,शफ़ाख़ानों से हम दवाएं लेते रहे। अनन्तर सागर विश्विद्यालय में चार साला अध्धयन के दौरान शरीर एलोपेथी का अभ्यस्त हो गया।विश्वविद्यालय प्रांगण (पठारिया हिल्स )से सागर शहर जाना उन दिनों (१९६३ -१९६७ )सहज सरल नहीं था।आयुववेदिक दवाएं हाथ ना आईं न उनका सागर शहर में ठिकाना पता था।
मैंने दोनों पद्धतियॉं की असर्कारिता देखी है।सितोपलादि चूर्ण ,लक्ष्मी विलास रस और वासावलेह ,बादाम पाक के लम्बे सेवन से ही मैं क्रोनिक ब्रोंकाइटिस के चंगुल से बाहर निकला हूँ। वजह मेरा धुआंधार धूम्रपान बना था।
दोनों पद्धतियां बहुगुणी हैं यूनानी और सिद्ध चिकित्सा भी कमतर नहीं है ,आज भारत को इन सबकी यारी की सिम्बियोटिक लिविंग की परस्पर सहजीवन की जरुरत है।रामदेव जी टिकैतिया ज़िद छोड़िये आप हमारे लाडले हैं पूज्य हैं लाड़ली लाल ही बने रहिये।
The Yoga guru asked if allopathy offered permanent relief from hypertension (BP) and type-1 and 2 diabetes.
After withdrawing his statement questioning the efficacy of allopathy medicines, yoga guru Ramdev on Monday (May 24) posted an "open letter" directed to the Indian Medical Association (IMA), on his Twitter handle. He asked 25 questions to the IMA which included a question if allopathy offered permanent relief for ailments such as hypertension and diabetes.
IMA had objected to his video clip running down allopathy treatment for COVID-19 and sent him a legal notice.
The Yoga guru asked if allopathy offered permanent relief from hypertension (BP) and type-1 and 2 diabetes. He also listed several other ailments such as fatty liver, liver cirrhosis, colitis, constipation and bloating amnesia and asked the IMA and pharma companies if they have any treatment for them without side effects.
"Does the pharma industry have permanent treatment for thyroid, arthritis, colitis and asthma?" he asked.
Ramdev went on to ask, "Like you found a cure for TB and chickenpox, look for treatments for liver ailments. After All, allopathy is now 200 years old."
He also asked what non-surgical cure does the pharma industry have for heart blockage. "What treatment is there for cholesterol." "Does the pharma industry have treatment for migraine?" he asked.
Ramdev also went on to list modern-day ailments such as Parkinson's disease and wondered if allopathy had any painless cure to treat infertility as well as to reverse ageing and increase hemoglobin.
"Doctors should not fall ill at all if allopathy is all-powerful and 'sarvagun sampanna' (having all good qualities)," he remarked.
The yoga guru also asked if there is any medicine in allopathy to turn a violent and cruel person into a kind human and if pharma companies have any medicine to end the tussle between allopathy and Ayurveda.
On Sunday (May 23), Harsh Vardhan had asked Baba Ramdev to withdraw his remark, saying it disrespects 'corona warriors' and can break the morale of healthcare workers.
For the unversed, in a video circulated on social media, Ramdev was heard saying allopathy is "a stupid science" and medicines such as Remdesivir, Faviflu, and other drugs approved by the Drugs Controller General of India have failed to treat COVID-19 patients.
In a letter to Ramdev, Harsh Vardhan said, "The statement disrespects the corona warriors and hurts the sentiments of the country. Your statement on allopathy can break the morale of healthcare workers and weaken our fight against COVID-19. "
The development comes after the Indian Medical Association (IMA) Saturday condemned Ramdev's remarks and demanded action against him.
"The IMA demands and resolves if the minister (Harsh Vardhan) is not taking suo moto action, we will be forced to resort to democratic means of struggle to propagate the truth to the common man and knock the doors of the judiciary to get due to justice," IMA had said in its statement.
Comments
Post a Comment