Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Baba Ramdev fires 25 questions at IMA, asks 'is there any allopathic medicine to turn cruel person into kind?’(HINDI )

समेकित चिकित्सा (Integrated Medicine ),तन -मन की सम्पूर्ण चिकित्सा (Holistic Medicine )के इस दौर में योग गुरु स्वामी रामदेव जी का भारतीय चिकित्सा संघ को निशाने पे लिए रहना दुखद है जबकि वह एक राष्ट्र भक्त ,मोदी भक्त के रूप में भी जाने जाते हैं। स्वास्थ्य आपदा का यह अप्रत्याशित बेहद गंभीर दौर टिकैत विचार के लोगों ,रावण जमा तीन मुखी विपक्ष की तरह (कुल तरह सिर वाले ) कोरोना यौद्धाओं की मुश्किल बढ़ाने का नहीं है मिलजुलकर हाथ बटाने का अफवाहों को निर्मूल करने का वक्त है यह जबकि अज्ञान के चलते वेक्सीन से खौफ खाये लोग नदियों में कूद रहें हैं रामदेव जी का यह कहना आहत करता है -वेक्सीन लेने के बाद में यह हज़ार डॉक्टर मर गए। अपने को भी नहीं बचा सके।  “सुनहु भरत भावी प्रबल बिलखि कहहु मुनिनाथ,  हानि लाभ जीवन मरन जस अपजस विधि हाथ’ स्वामी जी डॉ. सिर्फ नुस्खा लिखता है बचाने वाला भगवान है यह बात सभी चिकित्सक Rx -के माध्यम से विनम्रता पूर्वक अभिव्यक्त कर देते हैं -I treat he cures  फिर झगड़ा किस बात का। समेकित चिकित्सा का दौर है यह जहां आयुर्वेद  अपनी जगह बना रहा है। चरक और सु-श्रुत क...